आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिन पर राष्ट्रीय समाज पक्ष के महासचिव गुजरात राज्य, अंकित मेहता के नेतृत्व में चाइल्ड लेबर को उनकी बेह्तरीन जिंदगी के लिए ब्रिज स्कूल में पढ़ाकर, प्राइवेट और अच्छी स्कूल में उनका दाखिला कराया गया। जो बच्चे अपने देश का भविष्य है उन बच्चों को रास्ते से उनकी मंजिल तक पहुचाने में और उनको देश का एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए राष्ट्रीय समाज पक्ष के महासचिव एवं प्रवकता अंकित मेहता ने बहोत जहमत उठाई है । और आज उनकी वही मेहनत रंग लाकर बच्चों की आँखों में एक उम्मीद बन कर नजर आई है ।
अंकित मेहता जी ने इस नेक कार्य के लिए गुजरात राज्य प्रभारी श्री सुशील जी का और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए पार्टी के इस नेक कदम को नयी ऊंचाइयां तक पहुचाने का आहवान किया।